हैदराबाद : देशभर में लॉकडाउन के चलते हालात काफी खराब हो गए हैं। कई लोगों की नौकरी चली गई है। कई लोगों की सैलरी घटा दी गई है। कई पढ़े-लिखे लोग तो मजदूरी करने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे ही तेलांगना के एक शिक्षक दंपति की हालत इतनी खस्ता हो गई कि वो दिहाड़ी मजदूरी करने को मजबूर हो गए। स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं बच्चे घरों में कैद हैं ऐसे में आमदनी का कोई विकल्प बचा नहीं। लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले इन शिक्षकों की डिग्रिया आज कागज का टुकड़ा हो गई हैं। काबिलियत की कीमत नहीं मिल रही तो ये टीचर मेहनत मशक्कत से दो पैसा कमाने जमीन पर उतर गए। एक तो महामारी का डर दूसरा भूखे मरने का परिवार को पालने पत्नी भी सच्ची साथी की तरह फावड़ा उठा मजदूरी करने आ गईं।
लॉकडाउन में सामने आई शिक्षक दंपति की ये कहानी भविष्य के लिए सचेत करने के साथ हिम्मत और जज्बे को भी दर्शाती है-