नई दिल्ली. कहते हैं जहां चाह वहां राह, कुछ ऐसा ही कर दिखाया हरियाणा के जींद निवासी हिमांशु जैन ने। वे गूगल में 22 लाख के पैकेज पर नौकरी कर रहे थे, लेकिन उनके मन में आईएएस बनने का जुनून सवार था। तो उन्होंने सबसे पहले नौकरी छोड़ी और फिर लग गए UPSC की तैयारी करने में, कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने 2016 में सिविल सर्विस एग्जाम में 44 वां रैंक हासिल किया। तो आज हम उनकी संघर्ष की कहानियों से रूबरू होते हैं।