नई दिल्ली. हाल में तेजस ट्रेन में रेल होस्टेस के साथ बदतमीजी और छेड़खानी की खबरें सामने आई थीं। वहीं एयर होस्टेस के साथ भी बदसलूकी की खबरें रहती हैं। एयर लाइंस में जितने गेट होते हैं उस हिसाब से एयर होस्टेज नियुक्त की जाती हैं वहीं ट्रेन में एक कोच में दो रेल होस्टेस रहती हैं। वहीं एयर होस्टेज के हवा में बिताए 8 घंटे जमीन पर 18 घंटे के बराबर का काम है। रेल और एयर होस्टेस की जिम्मेदारी और एजुकेशन आदि से जुड़ी ऐसी ही जानकारी हम आपको बता रहे हैं......