UP Board Result: एक ही स्कूल के निकले दो टॉपर्स रिया और अनुराग, सरकार देगी 1 लाख नकद ईनाम और लैपटॉप

Published : Jun 27, 2020, 01:38 PM ISTUpdated : Jun 27, 2020, 02:11 PM IST

लखनऊ.  UP Board Result 2020: लंबे इन्तजार के बाद शनिवार को यूपी बोर्ड (UP Board Result) की हाईस्कूल व इंटर के परिणाम घोषित कर दिए गए। इस बार पिछले साल की तुलना में परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। एक बार फिर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी। हाईस्कूल में रिया जैन (Riya Jain) तो इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक (Anurag Malik) ने टॉप किया है। दोनों ही छात्र बागपत के बडौत के श्री राम एसएन अन्तर कॉलेज के हैं। एक ही स्कूल के दो टॉपर निकले हैं जिन्हें सरकार बड़े पैकेज के साथ सम्मानित भी करेगी।  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ऐलान किया कि यूपी बोर्ड में दसवीं और बारहवीं में टॉप करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये नकद और लैपटॉप भी दिया जाएगा। 

PREV
19
UP Board Result: एक ही स्कूल के निकले दो टॉपर्स रिया और अनुराग, सरकार देगी 1 लाख नकद ईनाम और लैपटॉप

रिया जैन और अनुराग मलिक के अलावा और भी बहुत से टॉपर्स हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में अच्छे अंकों से पास करके नाम रोशन कर दिया। लॉकडाउन के कारण रिजल्ट में भले देरी हुई है लेकिन छात्रों ने अपनी प्रतिभा से मां-बाप का नाम रोशन कर दिया। 

29

हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन को 600 में से 580 अंक यानी 96.67 परसेंट मिले हैं। हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन ने कहा कि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी। रोजाना 14 से 15 घंटे वे पढ़ाई के लिए निकालती थीं। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी छात्र बस फोकस और मेहनत के साथ पढ़ाई करें। 

39

उधर इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक ने कहा कि वे रोजाना 15 से 16 घंटे पढ़ते थे। एग्जाम के समय वे 17 से 18 घंटे का वक्त देते थे।  को 500 में से 485 अंक यानी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।  

49

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को दिन में 12 बजकर पांच मिनट पर लोक भवन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया। 

59

यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों के आने से पहले ही टॉपर्स के लिए डिप्टी केशव प्रयाद मोर्या ने बड़ी सौगात देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा है कि यूपी बोर्ड में दसवीं और बारहवीं में टॉप करने वाले बीस-बीस छात्र-छात्राओं के घर तक सरकार शानदार पक्की सड़क बनाएगी। इसके साथ ही सड़क का नाम भी मेधावी छात्र-छात्राओं के नाम पर रखा जाएगा। इसके साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये नकद और लैपटॉप भी दिया जाएगा।

69

डिप्टी सीएम ने यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने कहा है कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं और आगे की परीक्षाओं में भी उनकी सफलता की ये निरंतरता इसी तरह से बनी रहे। डिप्टी सीएम ने इस मौके पर यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों के टॉपर्स के घरों तक भी पक्की सड़क बनाने की घोषणा की है। डिप्टी सीएम की इस घोषणा से निश्चित तौर पर टॉपर्स का मनोबल बढ़ेगा और समाज में भी एक अच्छा संदेश जाएगा।

79

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम अब से थोड़ी देर बाद लखनऊ में घोषित होगा। सीएम योगी ने परीक्षा परिणाम आने से पहले परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर अच्छे परिणाम की कामना की है।

89

ये हैं टॉप 10 टॉपर्स

1. अनुराग मलिक, 483 मार्क्‍स, 97 फीसदी, श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत

2. प्रांजल सिंह, 480 मार्क्‍स, 96 फीसदी, एसपी इंटर कॉलेज, सिकारो कोरांव, प्रयागराज


3. उत्‍कर्ष शुक्‍ला, 474 मार्क्‍स, 94.80 फीसदी, श्री गोपाल इंटर कॉलेज, उन्‍नाव

4. वैभव द्विवेदी, 472 मार्क्‍स, 94.40 फीसदी, ब्रिलिएंट अकादमी इंटर कॉलेज उन्‍नाव

5. आकांक्षा, 470 मार्क्‍स, 94 फीसदी, श्री विश्‍वनाथ इंटर कॉलेज, कलां सुल्‍तानपुर

6. गरिमा कौशिक, 469 मार्क्‍स, 93.80 फीसदी, श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत

7. पूजा मौर्य, 468 मार्क्‍स, 93.60 फीसदी, धर्मा देवी बद्री प्रसाद एसआईसी कुरवर सुल्‍तानपुर

8. अंकुश राठौर, 465 मार्क्‍स, 93 फीसदी, पंडित डीन दयाल उपाध्‍याय एसवीएमएसवीएम इंटर कॉलेज

8. मनु मिश्रा, 465 मार्क्‍स, 93 फीसदी, जय मां एसजीएमआईसी राधा नगर फतेहपुर

9. केशव, 464 मार्क्‍स, 92.80 फीसदी, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बी ब्‍लॉक राजाजी पुरम लखनऊ

10. रिद्धिमा, 463 मार्क्‍स, 92.60 फीसदी, त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज, उन्‍नाव

99

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2020 की परीक्षा में करीब 56,11,072 विद्यार्थी पंजीकृत थे लेकिन, इसमें से 480591 ने परीक्षा छोड़ दी थी। ऐसे में 51,30,481 परीक्षार्थियों का ही रिजल्ट घोषित किया गया।

 

कोरोना महामारी के बीच यूपी बोर्ड ने संक्रमण से बचाव के सभी जरूरी उपायों के साथ कापियों का मूल्यांकन कराकर रिजल्ट तैयार कराया। हाईस्कूल में 30,24,632 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 16,62,334 छात्र व 13,62,298 छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं इंटर में 25,86,440 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 14,64,604 छात्र व 11,21,836 छात्राएं पंजीकृत हैं।

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories