करियर डेस्क. कहते हैं अगर सच्ची लगन हो तो मुश्किलें भी मंजिल पाने में आड़े नहीं आतीं। ऐसे ही एक अफसर ने सच्ची लगन और मेहनत से अफसर बनने का सपना पूरा किया। ये कहानी है महज 22 साल की आयु में पहली बार में ही IAS बने बिहार के मुकुंद झा की। मुकुंद कुमार ने UPSC सिविल सेवा 2019 की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में 54वीं रैंक हासिल की। मुकुंद की सफलता की कहानी और उनके टिप्स हम UPSC कैंडिडेट्स को बता रहे हैं।