पहली बार में IAS बनने अपनानी होगी ये रणनीति...जानिए 22 साल के अफसर के UPSC टिप्स और स्ट्रेटजी

करियर डेस्क.  कहते हैं अगर सच्ची लगन हो तो मुश्किलें भी मंजिल पाने में आड़े नहीं आतीं। ऐसे ही एक अफसर ने सच्ची लगन और मेहनत से अफसर बनने का सपना पूरा किया। ये कहानी है महज 22 साल की आयु में पहली बार में ही IAS बने बिहार के मुकुंद झा की। मुकुंद कुमार ने UPSC सिविल सेवा 2019 की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में 54वीं रैंक हासिल की। मुकुंद की सफलता की कहानी और उनके टिप्स हम UPSC कैंडिडेट्स को बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2020 3:05 PM IST / Updated: Nov 22 2020, 10:43 AM IST
17
पहली बार में IAS बनने अपनानी होगी ये रणनीति...जानिए 22 साल के अफसर के UPSC टिप्स और स्ट्रेटजी

बिहार के सरस्वती विद्या मंदिर से पांचवीं तक पढ़ाई के बाद मुकुंद ने सैनिक स्कूल असम से 12वीं की पढ़ाई और उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजीडीएवी कॉलेज से इंग्लिश लिट्रेचर में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। मुकुंद बिना कोचिंग सीमित संसाधनों में जिस तरह सिर्फ एक साल की तैयारी कर यूपीएससी को पास किया वह आज कई छात्रों के लिए एक रोल मॉडल हैं।
 

27

कम उम्र से ठान लिया IAS बनना

 

मुंकुंद से जब एक इंटरव्यू के दौरान आईएएस बनने के सफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस वक्त वे चौथी या पांचवी क्लास  में पढ़ रहे थे उस समय उन्हें इस शब्द को कहीं पर सुना था। उसके बाद मुकुंद ने अपने पिता से पूछा था कि इसका क्या मतलब होता है और जब पिता से इसका मतलब पता चला तो उन्होंने इसी को अपना लक्ष्य बना लिया था।

37

खेती छोड़ पढ़ाई पर फोकस

 

मुकुंद बताते हैं कि उनके पिता के पास करीब 3 एकड़ जमीन है, जिस पर खेती करते हैं, लेकिन अपने सपने को फॉलो करने के लिए उन्होंने सिर्फ पढ़ाई की।

47

12 से 14 घंटे सिर्फ पढ़ाई

 

बात करते हुए मुकुंद यह बताया कि इसकी तैयारी के लिए उन्होंने पूरी तरह से टाइम टेबल को फॉलो किया था और पहले की तरह जैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे वो सब छोड़ दिया। उसके बाद करीब 12 से 14 घंटे को रोजाना पढ़ाई कर इस कठिन परीक्षा को पहली बार में निकाला।

57

ग्रेजुएशन के बाद उनकी एज कंपलीट नहीं थी, इसलिए 2018 का पूरा साल उन्होंने परीक्षा की तैयारी में निकाला। फिर पहली बार 2019 में प्रीलिम्स दिया। उन्होंने ये पूरी तैयारी बिना कोचिंग लिए की। 

 

67

कोचिंग के बारे में वह कहते हैं कि मैं अपने पिता से UPSC की कोचिंग के लिए 2-3 लाख रूपए मांगता तो वह मना नहीं करते परन्तु इससे घर की आर्थिक स्थिति पर ज़रूर प्रभाव पड़ता। इसीलिए मैंने कोचिंग ना लेने का फैसला किया और खुद से ही तैयारी की।

77

इंटरव्यू को लेकर खास टिप्स

 

मुकुंद ने बताया कि यूपीएससी इंटरव्यू में ये नहीं पूछा जाता कि आपके शर्ट में कितने बटन हैं या कितनी सीढ़ियां आप चढ़कर आए, बल्क‍ि UPSC में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिससे ये पता चल सके कि आप अपने देश को कितना जानते हैं। इसीलिए ऑनलाइन आर्टिकल से भ्रमित ना हों।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos