करियर डेस्क: हरियाणा (Haryana) की देवयानी सिंह (Devyani Singh) उन चुनिंदा युवाओं में से एक हैं, जिन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी (UPSC) पास की है। बार-बार असफलता के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत कर उस सपने को पूरा किया, जो उन्होंने बचपन से देखा था। देवयानी के पिता विनय सिंह भी सिविल सर्विस में हैं। देवयानी जब सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी, तब ट्रेनिंग के चलते उन्हें पढ़ने का समय नहीं मिल पाता था लेकिन उसी में से उन्होंने कुछ घंटे निकाले और सही स्ट्रैटजी के चलते सफलता पाई। उनकी सक्सेस स्टोरी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। जानें आईआरएस देवयानी सिंह की सक्सेस स्टोरी (IRS Devyani Singh Success Story)..