पिता ऑटो रिक्शा चालक, मां करती थी मजदूरी
अंसार के पिता अहमत शेख ऑटो रिक्शा चालक थे। उनकी मां खेतों में मजदूरी किया करते थे। घर में कुल छह लोगों का परिवार था। किसी तरह गुजारा होता है। अंसार की दो बहनें और एक भाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंसार जब चौथी में पढ़ रहे थे, तब एक दिन उनके पिता स्कूल पहुंच गए और पढ़ाई छुड़वाने की बात कहने लगे। इसके बाद अंसार के एक शिक्षक पुरुषोत्तम पडुलकर के समझाने के बाद उनके पिता मान गए। शिक्षक ने कहा था आपका बेटा होशियार है, आगे बड़ा नाम कमाएगा।