करियर डेस्क : ये कोई एक्ट्रेस नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मैनपुरी शहर की पहली महिला एसडीएम अपूर्वा यादव (SDM Apoorva Yadav) हैं। छोटे से शहर से निकलकर कठिन मेहनत और तगड़ी लगन के बल पर अपूर्वा ने यूपीएससी (UPSC) जैसी कठिन परीक्षा पास की है। एसडीएम बनने से पहले अपूर्वा यादव एक इंजीनियर थीं। अमेरिका में शानदार पैकेज पर जॉब कर रही थी लेकिन सपना था सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Services Exam) क्वालिफाई कर लोगों की सेवा का। एसडीएम अपूर्वा अपनी कार्यशैली और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। उन्हें देखकर कई बार तो लोग यह भी कह देते हैं कि इन्हें तो फिल्मों में होना चाहिए था। आइए जानते हैं इंजीनियर अपूर्वा यादव के एसडीएम बनने की कहानी..