एक्ट्रेस नहीं ये यूपी की SDM हैं : खूबसूरती देख हर कोई कहता है इन्हें तो फिल्मों में होना चाहिए था

करियर डेस्क : ये कोई एक्ट्रेस नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  मैनपुरी शहर की पहली महिला एसडीएम अपूर्वा यादव (SDM Apoorva Yadav) हैं। छोटे से शहर से निकलकर कठिन मेहनत और तगड़ी लगन के बल पर अपूर्वा ने यूपीएससी (UPSC) जैसी कठिन परीक्षा पास की है। एसडीएम बनने से पहले अपूर्वा यादव एक इंजीनियर थीं। अमेरिका में शानदार पैकेज पर जॉब कर रही थी लेकिन सपना था सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Services Exam) क्वालिफाई कर लोगों की सेवा का। एसडीएम अपूर्वा अपनी कार्यशैली और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। उन्हें देखकर कई बार तो लोग यह भी कह देते हैं कि इन्हें तो फिल्मों में होना चाहिए था। आइए जानते हैं इंजीनियर अपूर्वा यादव के एसडीएम बनने की कहानी..

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2022 12:25 PM IST

15
एक्ट्रेस नहीं ये यूपी की SDM हैं : खूबसूरती देख हर कोई कहता है इन्हें तो फिल्मों में होना चाहिए था

अपूर्वा यादव हिंदी मीडियम की स्टूडेंट थी और पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल। ये बात अलग थी कि उनकी इंग्लिश कमजोर थी। लेकिन उन्होंने इस पर मेहनत की और टूटी-फूटी अंग्रेजी के सहारे इंजीनियरिंग की पूरी पढ़ाई की। 

25

अपूर्वा यादव शुरू से ही काफी मेहनती थी और पढ़ने में होशियार तो पढ़ाई खत्म होते ही उनकी जॉब टीसीएस जैसी कंपनी में लग गई। तीन साल नौकरी करने के बाद उन्हें अमेरिका जाने का मौका मिला। वहां चली तो गईं लेकिन दिमाग में यूपीएससी क्रैक करना चल रहा था।

35

अपूर्वा भारत लौट आईं और यूपीएससी के साथ-साथ यूपी पीसीएस (UP PCS) की तैयारी में भी जुट गईं। तीन बार उन्हें असफलता मिली लेकिन चौथे प्रयास में साल 2016 में उन्होंने 13वीं रैंक हासिल कर अपने इरादे जता दिए। वह मैनपुरी की पहली महिला एसडीएम बनीं और कार्यशैली को लेकर जल्दी ही जनता तक पहुंच बना लीं।

45

एसडीएम अपूर्वा यादव की शादी विशाल त्यागी से हुई है। उत्तराखंड के शिवपुरी में उनकी ग्रैंड वेडिंग हुई थी। सोशल मीडिया पर भी अपूर्वा काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर फोटोज शेयर करते रहते हैं। उनका एक यू-ट्यूब चैनल भी है। हसबैंड-वाइफ की इंस्टाग्राम पर Vipoorva नाम से कपल अकाउंट भी है।

55

अपूर्वा बताती हैं कि जब उनकी इंग्लिश कमजोर थी तब उन्होंने इसे सही करने काफी मेहनत की। टीवी पर इंग्लिश प्रोग्राम देखे, नॉवेल पढ़ी और बिना हिचक टूटी-फूटी इंग्लिश में ही बात की। उन्होंने बताया कि अगर प्रैक्टिस करते रहें तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

इसे भी पढ़ें
मोटिवेट कर देगी इस IPS की कहानी : इंटरनेट से बनाती थीं नोट्स, उसी से पढ़ाई, अमिताभ बच्चन भी फैन

10वीं-12वीं में फेल फिर ऐसे बनी IAS, अंजू शर्मा की कहानी UPSC के हर एस्पिरेंट्स को जाननी चाहिए


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos