करियर डेस्क. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा (UPSC Civil Services Preliminary Exam 2020) कल यानि 4 अक्टूबर को है। इसके लिए कैंडिडेट्स दिन-रात तैयारी में जुटे रहे होंगे। जब भी कोई किसी भी बड़ी चीज़ को पाने की कोशिश के परीक्षण के क्षणों से गुजरता है, तब ऐसा होता ही होता है। इसलिए इसे आप केवल अपने साथ होने वाली कोई विशेष नकारात्मक घटना न मानकर भावनाओं का एक सामान्य-सा ही उतार-चढ़ाव समझें। यहां आपको कुछ ऐसे यूपीएससी सक्सेज टिप्स (UPSC Success Tips) बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने इस द्वंद्व और बैचेनी को काफी कुछ कम कर सकते हैं-