IAS इंटरव्यू में पूछा जब अफीम को लेकर ऐसा सवाल, कैंडिडेट ने बता दिया नशे की लत से जुड़ा दुनिया भर का इतिहास

करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने के लिए सिर्फ यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam 2020 Update) पास करना ही जरूरी नहीं होता है। प्री, मेन्स परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू भी पास करना होता है। इंटरव्यू में बहुत से कैंडिडेट फेल हो जाते हैं। प्रशासनिक परीक्षा इस बात की वजह से और भी मुश्किल लगती है। इस बार 4 अक्टूबर को यूपीएससी प्रीलम्स एग्जाम (UPSC Prelims Exam 2020)  है। ऐसे में कैंडिडेट्स को एग्जाम के साथ इंटरव्यू और मेन्स की तैयारी भी करनी चाहिए। हम आपको कुछ खतरनाक सवाल बता रहे हैं। ये सवाल किसी भी कैंडिडेट का सिर घुमा देते हैं लेकिन इनके जवाब बेहद आसान निकलते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2020 9:03 AM IST / Updated: Oct 03 2020, 01:52 PM IST
115
IAS इंटरव्यू में पूछा जब अफीम को लेकर ऐसा सवाल, कैंडिडेट ने बता दिया नशे की लत से जुड़ा दुनिया भर का इतिहास

जवाब. Age यानि उम्र

215

जवाब.: मैं किसी दुकान पर सब्जी खरीद रहा हूं और दुकानदार पैसे लेते टाइम एक सामान के पैसे काउंट करना भूल जाता है। लेकिन अगर मैं उसे ये चीज याद दिलाते हुए पूरे पैसे दे रहा हूं तो ये मेरी ईमानदारी है।

315

जवाब: आम बोलचाल में हम रोजाना इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत कम लोग इसका फुल फॉर्म जानते होंगे। दरअसल, OK का एक फुल फॉर्म Objection Killed है वहीं OK को Olla Kalla or Oll Korrect के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ये अमेरिकन इंग्लिश में इस्तेमाल होने वाला शब्द है जिसका मतलब 'सब ठीक' होता है। अमेरिकन इंग्लिश शब्द Olla Kalla अधिकतर किसी बात के अप्रूवल, एग्रीमेंट और करेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

415

कैंडिडेट का जवाब: नहीं, ये सही नहीं है। सबूत मिटाने के लिए रेप के अपराधी भी विक्टिम की हत्या कर देते हैं। ऐसे हमें भी रेप के अपराधी को फांसी नहीं देनी चाहिए क्योंकि वो इसी समाज से आते हैं। वहीं, आरोप जब तक सिद्ध न हो जाए आरोपी को सजा नहीं दी जा सकती है।

 

बहुत से देशों में फांसी की सजा बंद कर दी गई है क्योंकि ये अमाानवीय है। हालांकि महिलाओं के प्रति देश-दुनिया में हिंसा की घटनाएं अत्यधिक हैं। वीभत्स घटनाओं में दोषी पाए जाने वाले को मृत्युदंड या आजीवन कारावास ही दिया जाना चाहिए। 

515

जवाब: 1935 रूम नंबर था।

615

जवाब. प्लेन रनवे पर था। 

715

जवाब: सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

815

जवाब- पासवर्ड (password) को हिंदी में "कूट शब्द" कहते हैं।

915

जवाब:  कैंडिडेट ने इंटरव्यू में कहा- 'मुझे इसका सही उत्तर नहीं पता, फिर भी मैंने थोड़ा अंदाजा लगाया। मैंने इसके एक-दो उदाहरण दिए थे। मैंने उत्तर में सेवानिवृत आईपीएस ऑफिसर जूलियो रिबेरो की किताब 'Bullet For Bullet: My Life As a Police Officer' का जिक्र किया। जैसे लोहा लोहे का काटता है। तो उन्होंने मुझसे कहा कि यह सब तो ठीक है लेकिन Fighting Fire by Fire का सही उत्तर क्या है? तो फिर इंटरव्यू बोर्ड ने उत्तर बताया कि जैसे फॉरेस्ट फायर होता है, उसमें जंगल की आग को रोकने के लिए जंगल का एक हिस्सा जला देते हैं।  

1015

यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं कैंडिडेट्स ने बड़ी चतुराई से इन पहेली जैसे सवालों को हल किया और नौकरी पाई। 

 

सही जवाब: प्यास।

1115

जवाब. IAS सौरभ कुमार ने कहा, भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था में आईएस अफसर के पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। सिविल सेवाओं में आने से पहले यह पता होना चाहिए कि हमें राजनेताओं के साथ काम करना होगा। यह जिम्मेदारी है किसी भी आईएएस ऑफिसर की अगर किसी नेता को किसी विषय के बारे में पूर जानकारी नहीं है तो वह उसे पूरी जानकारी दे। उसे बताए कि क्या सही है और क्या गलत। जो आईएएस अफसर होता है वो रूल्स एंड लॉ के तहत काम करता है किसी राजनेता के निजी नियमों के तहत नहीं। हम जब भी काम करेंगे तो रूल्स व लॉ के हिसाब से काम करेंगे।

1215

जवाब: नाम।

1315

जवाब: कैंडिडेट से बड़ी चतुराई से खिड़की पर चढ़कर कमरे के अंदर छलांग लगा ली।

1415

जवाब. हाल में आई वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के मुताबिक अफीम के उत्पादन के मामले में भारत चौथे नंबर पर है। यहां से 2018 में करीब 4 टन अफीम सीज किया गया। ईराम इस मामले में टॉप नंबर पर है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा अफीम लगभग 84 फीसदी अफगानिस्तान में उगाया जाता है। 
 

1515

जवाब: लड़के ने 143 मतलब I love you कहा तो लड़की ने 25519 कहा जिसका मतलब है-

 25=y 
 5=e 
19=s 

यानी हां

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos