करियर डेस्क : कई बार असफलता हमें निराश करती है और राह से भटक देती है लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जो बार-बार मिलने वाली अफसलता से भी नहीं घबराते ौर एक दिन अपनी मंजिल तक का सफर तक कर लेते हैं। ऐसी ही मोटिवेशनल स्टोरी है आईएफएस अनीशा तोमर की (IFS Anisha Tomar Success Story). तोमर को दो बार यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में असफलता मिली लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. सफर मुश्किलों भरा जरूर रहा लेकिन अपनी विल पावर की बदौलत उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Exam) में तीसरे प्रयास में 94वीं रैंक हासिल की। इस दौरान पढ़ाई को लेकर उन्होंने कुछ स्ट्रैटजी भी बनाई। आइए जानते हैं IFS अनीशा तोमर के यहां तक पहुंचने कैसा रहा सफर..