एक स्ट्रैटजी और UPSC में इस लड़की ने गाड़ दिए झंडे, तीसरे प्रयास में मिली 94वीं रैंक

करियर डेस्क : कई बार असफलता हमें निराश करती है और राह से भटक देती है लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जो बार-बार मिलने वाली अफसलता से भी नहीं घबराते ौर एक दिन अपनी मंजिल तक का सफर तक कर लेते हैं। ऐसी ही मोटिवेशनल स्टोरी है आईएफएस अनीशा तोमर की (IFS Anisha Tomar Success Story). तोमर को दो बार यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में असफलता मिली लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. सफर मुश्किलों भरा जरूर रहा लेकिन अपनी विल पावर की बदौलत उन्होंने  सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Exam) में तीसरे प्रयास में 94वीं रैंक हासिल की। इस दौरान पढ़ाई को लेकर उन्होंने कुछ स्ट्रैटजी भी बनाई। आइए जानते हैं IFS अनीशा तोमर के यहां तक पहुंचने कैसा रहा सफर..

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2022 9:58 AM IST
15
एक स्ट्रैटजी और UPSC में इस लड़की ने गाड़ दिए झंडे, तीसरे प्रयास में मिली 94वीं रैंक

भारतीय सेना में ब्रेगेडियर की बेटी अनीशा तोमर बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी तेज थीं। 12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीटेक किया। ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी एग्जाम देने का फैसला किया। सबसे पहले उन्होंने यूपीएससी सिलेबस के अनुसार स्टडी मैटेरियल तैयार किया और फिर जुट गईं तैयारी में।
 

25

दो बार अनीशा तोमर को यूपीएससी परीक्षा असफलता हाथ लगी। पहले प्रयास में वे प्री भी नहीं निकाल पाई थी लेकिन दूसरे प्रयास में प्री के बाद मेंस तक पहुंच गई। हालांकि 6 नंबर से चूक होने के चलते वे मेंस क्वालिफाई नहीं कर सकीं लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ।

35

साल 2018 की बात है जब मेंस एग्जाम (UPSC Mains Exam) से पहले अनीशा तोमर हाइपरटेंशन का शिकार हो गईं। इस बीमारी से बाहर आने के बाद उन्होंने परीक्षा दी और कुछ नंबरों से पीछे रह गईं। इसके बाद थर्ड अटेम्प्ट में उन्होंने एक बार फिर प्रीलिम्स की परीक्षा पास की। इस बार उन्होंने स्ट्रैटजी तैयार करते हुए मेंटल हेल्थ सुधारने एक छोटा सा ब्रेक लेकर फिर से पढ़ाई शुरू की, जिसका फायदा भी मिला।

45

अनीशा को तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया 94वीं रैंक हासिल हुई। उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्टके तौर पर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन को चुना। उनका कहना है कि शांत समुद्र की लहरों में नौका चलाकर कई भी कुशल नाविक तो नहीं बन सकता। कुशल नाविक बनने के लिए लहरों का सामना क रना पड़ता है।
 

55

अपनी सफलता मंत्र को शेयर करते हुए अनीशा तोमर ने बताया कि उन्होंने अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश की। उनका मानना है कि यूपीएससी पास करने धैर्य की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि हर उम्मीदवरा को ऑप्शनल सब्जेक्ट पर फोकस करना चाहिए। समय खराब करने वाली हर चीज से दूर रहनी चाहिए। उन्होंने खुद  ऑप्शनल सब्जेक्ट के साथ ही निबंध लिखने पर ज्यादा फोकस किया। जनरल स्टडीज को सबसे आखिरी में रखा।

इसे भी पढ़ें
पांच सबसे अट्रैक्टिव IAS-IPS ऑफिसर्स ! इनके आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल, दिमाग भी गजब का तेज

ये हैं देश के सबसे हैंडसम IAS अफसर ! 21 साल में ही पास की UPSC, पहले प्रयास में ही सफलता

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos