करियर डेस्क. UPSC Interview Questions: दोस्तों, किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना कोई आसान काम नहीं है। कई बार प्रतियोगी परीक्षा लिखित के साथ इंटरव्यू फेज तक जाती हैं। ऐसे ही UPSC, स्टेट PCS और RBI आदि में इंटरव्यू राउंड भी क्लियर करना होता है। इंटरव्यू की तैयारी के लिए भी अभ्यर्थियों को दिन-रात एक करना पड़ता है। आईएएस (IAS), पीसीएस (PCS) या सिविल जज (Civil Judge) की नियुक्ति के लिए लिए जाने वाले इंटरव्यू में अक्सर ऐसे मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं जिसे सुनकर अच्छे-अच्छे लोगों के होश उड़ जाते हैं। कई बार कानून से जुड़े सवाल होते हैं तो कभी मामूली दिमागी पहेली। कोई अधिकारी ये भी पूछ लेता है कि आप आखिर ये अधिकारी बनने ही क्यों आए हैं? यहां हम आपको UPSC इंटरव्यू के कुछ खतरनाक सवाल बता रहे हैं इनके जवाब आपको होश उड़ा देंगे। कैंडिडेट्स इन सवालों को बेहद चतुराई और कॉमन सेंस से सामना करते हैं।