सवाल- किन कारणों से IAS को ऑल इंडिया सर्विस का स्टेटस दिया गया?
जवाब- टॉप लेवल पर निर्णय के साथ-साथ, जिला स्तर से लेकर हाई लेवल तक, ग्राउंड लेवल पर काम भारत में केवल IAS करते हैं। इनके निर्णय लेने क्षमता, अनुभव आदि के कारण इसे ऑल इंडिया सर्विस का स्टेट्स दिया गया है।