UPSC Interview: कौन सा ऐसा फल है जो बाजार में नहीं मिलता, माइंड को घुमा देने वाले सवाल का जान लीजिए जवाब

Published : Jul 28, 2021, 10:48 AM IST

करियर डेस्क. यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में  सामाजिक विज्ञान, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, खेलकूद, देश विदेश की बड़ी घटनाओं के साथ-साथ कुछ ट्रिकी सवाल भी पूछे जाते हैं। ये सवाल कैंडिडेट्स के IQ की जांच करने के लिए पूछे जाते हैं। इंटरव्यू राउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी अक्सर सवालों को ऐसे घुमा कर पूछते हैं कि जवाब देने में समय लगता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (GK Tricky Question) के बारे में सब जानते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब?

PREV
18
UPSC Interview: कौन सा ऐसा फल है जो बाजार में नहीं मिलता, माइंड को घुमा देने वाले सवाल का जान लीजिए जवाब

सवाल- ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर x क्यों लिखा होता है?
जवाब-
यह चिन्ह इसलिए बनाया जाता है ताकि लोगों को पता चल सके की यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है।

28

सवाल- क्या आप बाजार जाते हैं? ये बताओ ऐसा कौन सा फल है जो बाजार में नहीं मिलता
जवाब-
मैं बाजार जाता हूं? लेकिन मेहनत का फल बाजार में नहीं मिलता है।  

38

सवाल- QR Code का फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाब-
Quick Response Code

48

सवाल- किन कारणों से IAS को ऑल इंडिया सर्विस का स्टेटस दिया गया?
जवाब-
टॉप लेवल पर निर्णय के साथ-साथ, जिला स्तर से लेकर हाई लेवल तक, ग्राउंड लेवल पर काम भारत में केवल IAS करते हैं। इनके निर्णय लेने क्षमता, अनुभव आदि के कारण इसे  ऑल इंडिया सर्विस का स्टेट्स दिया गया है। 

58

सवाल- असम और अरुणाचल प्रदेश में कौन बड़ा है?
जवाब-
जनसंख्या के हिसाब से असम और क्षेत्रफल के हिसाब से अरुणाचल प्रदेश।

68

सवाल- अगर आपको हेल्थ सेक्रेटरी बना दिया जाए तो उसमें सुधार कैसे लाएंगे?
जवाब-
सबसे पहले में प्रारंभिक चीजों पर फोकस करूंगा, फिर में दूसरी चीजें देखूंगा। मेडिकल स्टॉप की कमी को दूर करना और ऐसी योजनाएं बनाना जिससे की आम लोगों के लिए अस्पताल सभी सुविधाओं से युक्त मिलें। 

78

सवाल- बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?  
जवाब-
जनसंख्या के हिसाब से मधुबनी जिला सबसे बड़ा है। 
 

88

क्या अब भारत में IAS की भूमिका को खत्म कर देना चाहिए?
जवाब-
मैं इससे सहमत नहीं हूं। अभी भारत जिस स्थिति में है उस हिसाब से IAS की भूमिका को खत्म करना सही नहीं है। विकास को डिलेवर करने के लिए आज भी IAS की भूमिका जरूरी है।    

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories