अगर सरकार IAS की जगह आपको मंत्री बना दे तो...UPSC INTERVIEW में कैंडिडेट्स ने दिया धांसू जवाब

करियर डेस्क.  संघ लोक सेवा आयोग (upsc interview) की परीक्षा पास करना ज्यादातर युवाओं का सपना होता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए युवा कड़ी मेहनत भी करते हैं। हर साल लाखों की संख्या में युवा IAS बनने के लिए आवेदन करते हैं लेकिन उनमें से काफी कम ही परीक्षा को पास कर पाते हैं। परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को तीन स्टेप से गुजरना पड़ता है। तीसरा स्टेप इंटरव्यू (upsc interview) का है। इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब कुछ अटपटे होते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल बता रहे हैं जो UPSC की परीक्षा में पूछे गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2021 8:47 AM IST
17
अगर सरकार IAS की जगह आपको मंत्री बना दे तो...UPSC INTERVIEW में कैंडिडेट्स ने दिया धांसू जवाब

सवाल- बिहार में कहा जाता है कि पुलिस थाने में लोगों को जाने से डर लगता है? 
जवाब-
कोई भी अवधारणा जनता के द्वारा बनाई जाती है। ऐसे में पुलिस को जनता से लगातार संवाद करना चाहिए। पुलिस को सद्भाव से पेश आना चाहिए ना कि हर वक्त सख्ती दिखाई जाए। 
 

27

सवाल- जिस लड़की से आप प्यार करते हैं और आपके पैरेंट्स शादी नहीं करते तो क्या करेंगे?
जवाब-
इस पूरे मामले को बातचीत से समझाया जा सकता है इसके लिए समय ज्यादा लग सकता है। 

37


सवाल-  क्या IPL ने इंडियन क्रिकेट के सौन्दर्य को समाप्त कर दिया है?
जवाब-  
नहीं मैं इससे पूरी तरह सहमत नहीं हूं। आईपीएल से खेल को फायदा हुआ है। हां मैं इस बात से जरूर सहमत हूं आईपीएल के कारण खेल में बिजनेस शुरू हो गया है। 

47

सवाल- ब्लॉग क्या है? 
जवाब-
ये एक डिजिटल प्लेटफार्म है, इसमें किसी एक मुद्दे पर लिखने वाला अपना विचार प्रकट करता है। 
 

57

सवाल- अगर आपके राज्य की सरकार कहे आप IAS की नौकरी छोड़कर मंत्री बनिए तो आप क्या चुनेंगे?
जवाब-
मैं मंत्री पद छोड़कर IAS बने रहना पसंद करूंगा क्योंकि यहां पांच साल में बदल जाने का डर नहीं रहेगा।   

67

सवाल- पहली सिगरेट कब पी थी आपने?
जवाब-
सर, अभी तक तो नहीं पी है। 

77

सवाल- जिस जिले में आप एसपी हैं वहां किसी ब्राह्मण लड़की से प्यार हो जाए जिससे सांप्रदायिक भावनाएं आहत हो तो क्या करेंगे?
जवाब-
मैं सबसे पहले उन लोगों से बात करूंगा जिन लोगों को दिक्कत है। मैं इस पूरे मामले को बातचीत और शांति के साथ निपटाना पसंद करूंगा। पूरे प्रकरण में मैं कहीं भी पुलिस बल का प्रयोग नहीं करूंगा क्योंकि ये मेरा निजी मसला होगा। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos