सवाल: यदि आप दिल्ली के सीएम होते तो CAA के खिलाफ हो रहे विरोधों को कैसे रोकते?
जवाब: भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां विरोध करने का अधिकार है। मैं प्रदर्शन करने वालों से बात करते हुए कहता कि आप प्रदर्शन करिए लेकिन आम जनता को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। मैं हंगामा होने वाले इलाकों को चिन्हित करता, वहां से सीसीटीवी फुटेज देखता, लोगों से बात करता। जरूरत पड़ने पर हल्का बल प्रयोग करता। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होता तो उपद्रवियों को जेल भेजता।