आपको बता दें, सिमी करण आईआईटी मुम्बई से ही बीटेक की है। ऐसे में ये सवाल उनके कैंपस का ही था। हालांकि, एकबार सिमी इस सवाल को सुनते ही टेंशन में आ गई। लेकिन, बाद में बेहद अनोखे अंदाज में जबाव दिया। सिमी ने कहा, 'सर, वो गाय बड़ी किस्मत वाली हैं, आईआईटी पहुंचने के लिए हम बच्चों को काफी मुश्किल एग्जाम देना पड़ता है, इंटरव्यू पास करना होता है। लेकिन, गाय को किसी परीक्षा की जरूरत नहीं होती है। वे यूं ही घूमते हुए आईआईटी पहुंच जाती हैं।'
उनके इस जबाब को सुनते ही इंटरव्यू पैनलिस्ट अपनी हंसी नहीं रोक पाए।