Published : Oct 26, 2021, 02:35 PM ISTUpdated : Oct 26, 2021, 02:38 PM IST
करियर डेस्क. देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू की तैयारी करते रहें। यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा का प्री और मेंस काफी टफ होता इसके साथ इंटरव्यू में भी कैंडिडेट्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी कैंडिडेट्स प्री और मेंस का एग्जाम क्लियर कर लेते हैं पर इंटरव्यू में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दोस्तों, हम आईएएस इंटरव्यू (IAS interview) में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब लेकर आए हैं जो कि ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी है। ये ट्रिकी सवाल ज्यादातर इंटरव्यू में आपके दिमाग की जांच के लिए पूछे जाते हैं। सिविल सेवा परीक्षा () का टेस्ट जितना टफ होता है उतना ही रोचक भी होता है। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स के सामने ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को हम मॉक टेस्ट के सहारे बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं।
सवाल- क्या भारत चीन से कुछ सीख सकता है?
जवाब- हमें हर उस देश से सीखना चाहिए जो प्रगति पर है। हम चीन से हेल्थ और एजुकेशन को लेकर सीख सकते हैं। क्योंकि वहां जिस तरह से शिक्षा और हेल्थ में काम किया गया है वह सीखने लायक है।
सवाल- जौनपुर की क्या खास बात है?
जवाब- ये जिला सेक्युरिलज्म माना जाता है। यहां अटाला मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाया गया था यहां को लोग शांति के साथ रहते हैं। यह यूपी का वह जिला है जहां लड़कियों का अनुपात लड़कों से जाता है।
सवाल- महिलाओं की सुरक्षा के लिए DM बनने के बाद आप क्या करोगी?
जवाब- अगर मैं किसी जिले की DM बनती हूं तो सबसे पहले तो जो योजनाएं हैं उन्हें सही तरीके से लागू करूंगी। इसके बाद मुझे लगता है CCTV हर जगह होनी चाहिए इसके साथ ही मुझे लगता है महिलाओं के लिए थाने में एक अलग विंग होनी चाहिए जो केवल महिलाओं के लिए काम करे।
सवाल- अगर कोई नेता राज्यसभा और लोकसभा के लिए निर्वाचित होता है और निर्धारित समय में सीट नहीं छोड़ता तो कौन सी सीट खाली होगी?
जवाब- महिला कैंडिडेट्स ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मुझे जहां तक जानकारी है तो अगर नेता अपना निर्णय नहीं सुनता है तो लोकसभा की सीट को रिक्त कर दिया जाएगा और वो राज्यसभा का सांसद बना रहेगा।
सवाल- पूंजीवाद में ऐसा क्या है ये खत्म नहीं हो रहा है?
जबाव- काल मार्क्स ने जो थ्योरी दी थी लोगों को कंट्रोल करने के लिए थी लेकिन लोग इस थ्योरी को बाहर निकलकर केवल पैसे पर फोकस करने लगे। इसलिए मार्क्स का सिद्धांत आगे नहीं बढ़ा और पूंजी वाद हावी हो गया।
99
सवाल- पॉलिटिक्स क्या होता है?
जवाब- लोगों की लीडरशिप करने के लिए जो ग्रुप्स बनाए जाते हैं उसे ही पॉलिटिक्स कहते हैं। लेकिन अब यह स्पर्धा हो गई है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi