सृष्टि देशमुख (Srushti Deshmukh)
2018 बैच की आईएएस ऑफिसर सृष्टि देशमुख को आज कौन नहीं जानता। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल होते हैं। उनको काफी लोग फॉलो करते हैं। लड़कियों की देशमुख रोल मॉडल हैं। उनकी शादी 2018 बैच के आईएएस नागार्जुन गोवडा से हुई है। सृष्टि यूपीएससी टॉपर हैं। उनकी ऑल इंडिया 5वीं रैंक थी।