करियर डेस्क. UPSC Success Tips by Riddhima Srivastava/IAS Success Story: पूरे साल लाखों कैंडिडेट्स यूपीएससी की तैयारी करते हैं। लाखों बच्चे अफसर बनने का सपना लिए यूपीएससी में खुद को झोंक देते हैं। इस बार कोरोना के कारण यूपीएससी प्रीलिम्स (UPSC prelims exam 2020) 4 अक्टूबर को है। ऐसे में हम कैंडिडेट्स को सही परीक्षा की तैयारी और IAS रिद्धिमा श्रीवास्तव के टिप्स बता रहे हैं। रिद्धिमा ने अपने दूसरे अटेम्पट में यूपीएससी परीक्षा न केवल पास की बल्कि 74वीं रैंक के साथ आईएएस सेवा पाने में भी कामयाब रहीं। रिद्धिमा इसके पहले वाले अटेम्पट में प्री परीक्षा में भी चयनित नहीं हुई थीं। हालांकि दूसरे अटेम्पट में उन्होंने अपनी पिछली गलतियों से सीखा और उन्हें न दोहराते हुए जल्दी ही टॉपर्स की सूची में जगह बना ली।
आइये जानते हैं इस परीक्षा की तैयारी के विषय में रिद्धिमा की स्टोरी और सक्सेज मंत्रा-