प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के टिप्स
प्री की तैयारी के लिए आपको अलग से तीन महीने का समय देना पड़ता है। जब तैयारी शुरू करें तो मेन्स और बाकी हिस्सों को भी प्रिपेयर करें लेकिन अंत में सिर्फ प्री पर आ जाएं। आखिर के कुछ महीनों में प्री की तैयारी और रिवीजन पर ज्यादा फोकस रखें। फैक्टस, डेटा रिवाइज करें। करेंट अफेयर्स, योजनाएं आदि पर ज्यादा ध्यान दें।