सवाल- SIM का पूरा नाम क्या है?
जवाब- सिम का फुल फॉर्म Subscriber Identification Module होता है। इसमें इंटीग्रेटेड चिप होता है जो सिर्फ मोबाइल पढ़ सकता है हर सिम कार्ड में unique information, phone number और data store होता है जो हर नेटवर्क के लिए निश्चित है यही आपको कम्युनिकेशन सर्विस इस्तेमाल करने में मदद करता है।