Upsc Interview Tricky Questions: ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास सिर है और पूंछ भी लेकिन शरीर नहीं? जानें जवाब

करियर डेस्क.  दोस्तों, आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले UPSC Questions हमेशा चर्चा में रहते हैं। ये दिमागी सवाल पूछकर अधिकारी कैंडिडेट्स को सोच में डाल देते हैं। IAS इंटरव्यू सवाल ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी होते हैं। इनके जवाब जानकर लोग हैरान रह जाते हैं क्योंकि कई बार आसान दिखने वाले सवाल काफी मुश्किल जवाब लेकर आते हैं। ज्यादातर इंटरव्यू में दिमाग की जांच के लिए घुमा-फिराकर सवाल पूछे जाते हैं। इंटरव्यू के दौरान जनरल नॉलेज (general knowledge) के साथ-साथ कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब देने में कैंडिडेट्स फंस जाते हैं।  आइए जानते हैं इंटरव्यू  में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।  

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 23 2021, 06:00 AM IST

18
Upsc Interview Tricky Questions: ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास सिर है और पूंछ भी लेकिन शरीर नहीं? जानें जवाब

सवाल- ताजमहल का निर्माण मुमताज के मरने से पहले हुआ या बाद में?
जवाब-
मुमताज महल का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहरा बेगम को जन्म देते वक्त हुआ था। उसके बाद मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया जो 1634 में पूरा हुआ।
 

28

सवाल- रिन्यूबल एनर्जी का क्या भविष्य दिख रहा है?
जवाब-
काफी पॉजिटिव है। हम लोग ऑटोमोबाइल में रिन्यूबल एनर्जी को प्रमोट करने वाले हैं। वह सब डिस्कशन हुआ।
 

38

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने कहा- वह ठोकर है जो खाने से पहले नहीं दिखती है। 

48

सवाल- वह क्या है जिसे जितना काम लेते हैं वह उतनी ही बड़ी होती जाती है?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने कहा- बुद्धि से जितना काम लेते हैं वह उतनी ही बड़ी होती जाती है। 

58

 सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास सिर भी है और पूंछ भी लेकिन शरीर नहीं है?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने कहा- सिक्का, सिक्के में हेड भी होता है और टेल भी लेकिन शरीर नहीं होता है। 

68

सवाल- किसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
जवाब-
 कैंडिडेट्स ने कहा- केक के कटने पर लोग जश्न मनाते हैं। जैसे की जन्मदिन।  

78

सवाल- सोशल मीडिया में हिन्दी को प्रयोग करने में क्या दिक्कत है?
जवाब-
सबसे बड़ी समस्या टाइपिंग की होती है। कई शब्दों की सही ट्रांसलेशन नहीं होता है।  

88

सवाल- भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बुरा क्यों कर रहा है?
जवाब-
भारत में जैसा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लीडर का कहना है कि टैक्सेशन बहुत हाई है और लोगों को डिस्पोजेबल इनकम कम होती जा रही है। सप्लाई भी डिमांड को मैच नहीं कर पा रही है। चिप शॉर्टेज है।

इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: शुभ काम करने से पहले दही शक्कर क्यों खाते हैं? जानें है जवाब

Upsc Interview Tricky Questions: वह क्या है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है? जानें जवाब

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos