सवाल- उड़ीसा ने नेशनल हॉकी टीम को स्पॉन्सर किया है, तुम्हे नहीं लगता है कि उसको अपने स्टेट टीम को स्पॉन्सर करना चाहिए था?
जवाब- मुझे प्राउड फील होता है। इवेंचुअली उड़ीसा भी इंडिया का पार्ट है। अगर इंडियन टीम अच्छा परफॉर्म कर रही है तो इवेंचुअली उसके लाभ उड़ीसा को भी मिलेंगे, क्योंकि उनकी टीम बहुत ज्यादा मोटिवेट होगी। वह समय आएगा कि उनकी स्टेट टीम भी अपना बहुत अच्छा परफॉर्म करेगी। बाकि मैं पूरी तरह सपोर्ट करती हूं।