करियर डेस्क. यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में सामाजिक विज्ञान, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, खेलकूद की बड़ी घटनाओं के साथ-साथ कुछ ट्रिकी सवाल भी पूछे जाते हैं। ये सवाल कैंडिडेट्स के IQ की जांच करने के लिए पूछे जाते हैं। इंटरव्यू राउंड में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स से इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी अक्सर सवालों को ऐसे घुमा कर पूछते हैं कि जवाब देने में समय लगता है। UPSC इंटरव्यू के सवाल कोर्स के बाहर के होते हैं ये कभी जरनल नॉलेज (general knowledge) पर आधारित होते हैं तो कभी कैंडिडेट्स का कॉमन सेंस परखने के लिए कुछ ट्रिकी सवाल होते हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।