करियर डेस्क. UPSC की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स इंटरव्यू (Interview) के लिए भी कड़ी तैयारी करते हैं। UPSC इंटरव्यू के सवाल कोर्स के बाहर के होते हैं ये कभी जरनल नॉलेज (general knowledge) पर आधारित होते हैं तो कभी कैंडिडेट्स का कॉमन सेंस परखने के लिए कुछ ट्रिकी सवाल होते हैं। लेकिन सिविल सेवा परीक्षा (civil services exam) में पूछे गए सवाल काफी चर्चा में रहते हैं। दुनिया के कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी (Union Public Service Comission) के एग्जाम को पास करने के लिए कैंडिडेट को पूरे साल लग्न से मेहनत करनी होती है। लेकिन जब बात UPSC के इंटरव्यू की हो तो कैंडिडेट्स से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल उनके कॉमन सेंस को जानने के लिए पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।