- Home
- Career
- Education
- Upsc Interview Tricky Questions: वह क्या है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है? जानें जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: वह क्या है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है? जानें जवाब
करियर डेस्क. सिविल सेवा परीक्षा (civil services exam) में पूछे गए सवाल काफी चर्चा में रहते हैं। सरकारी नौकरी (Government Job) हो या फिर UPSC का इंटरव्यू कैंडिडेट्स से इंटरव्यू (jobs Interview) में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल उनके कॉमन सेंस को जानने के लिए पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से जनरल नॉलेज (general knowledge) के साथ-साथ इस तरह के सवाल भी पूछे जाते हैं जो सिलेब्स में नहीं होते हैं। मॉक टेस्ट के सहारे जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों के बारे में।
| Published : Dec 17 2021, 03:01 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- सियाचिन पर हमें क्या करना चाहिए?
जवाब- सियाचिन पर हम आधारभूत सुविधाएं विकसित कर रहे हैं। हमें और ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए। जिस तरह चाइना ने अपने बॉर्डर के एलांग बहुत ही अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है। उसकी वजह से वहां थोड़ा बैलेंस चाइना के टिल्ट में जा रहा है। उसको भी काउंटर बैलेंस करने के लिए हमें भी अपना रोड जिस तरह से हम बना रहे हैं और भी विकसित करना चाहिए। सियाचिन पर हमारा कंट्रोल और भी ज्यादा अहम है क्योंकि वह क्षेत्र इस तरह का है कि वहां पर चाइना और पाकिस्तान एक साथ मिल सकते हैं। इसलिए यह जो एरिया स्ट्रेटेजिक महत्व का है इंडिया के लिए, वहां पर हमारा प्रभाव जरूरी है। एलओसी पर चाइना के साथ हमारी जो बातचीत चल रही है। वह चलनी चाहिए फ्रिक्शन प्वाइंट कम हो। इसके बावजूद हमें भी वहां पर स्ट्रेन्थ बढ़ानी चाहिए।
सवाल- आपके गांव में क्या-क्या समस्याए हैं, आप डीएम बनेंगे तो क्या करेंगे?
जवाब- गांव में रोड कनेक्टिविटी की समस्या है। बाढ़ की समस्या है। हेल्थ और एजुकेशन की सुविधाओं की काफी कमी है। इसकी वजह से हमारी क्षमता का क्षरण हो जाता है। यहां पर सीएचसी और पीएचसी वर्किंग में नहीं हैं। प्राइमरी स्कूल की कार्य प्रणाली भी ढंग से वर्किंग में नहीं हैं। उसका आउटपुट अच्छा नहीं है। फिर इसकी सॉल्यूशन भी दिया था कि क्या करना चाहिए।
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो लोहे को खींच सकती है लेकिन रबड़ को नहीं?
जवाब- कैंडिडेट्स ने इस सवाल का जवाब चुंबक दिया
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो ठंडा होने पर काली, गर्म करने पर लाल और फेंकने में सफेद हो जाती है?
जवाब- कोयला
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो गीली हो जाए तो 1 किलो, सूख जाए तो 2 किलो और जल जाए तो 3 किलो की हो जाती है?
जवाब- सल्फर
सवाल- वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से वहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब- तितली हर चीज का स्वाद अपने पैरों से लेती है।
सवाल- गंगा को पद्मा नाम से कहां पुकारा जाता है?
जवाब- गंगा को पद्मा नाम से बांग्लादेश में पुकारा जाता है।
सवाल- वह क्या है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- उम्र वो चीज है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: किस जानवर के दूध से कभी दही नहीं जमता है? जानें जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: तोते इंसानों की तरह कैसे बोल पाते हैं? जानें जवाब