Upsc Interview Tricky Questions: पेट्रोल पंप में किस तरह के कपड़े पहनना अवाइ़़ड करना चाहिए? जानें जवाब

Published : Dec 25, 2021, 06:00 AM IST

करियर डेस्क.   अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे हैं और लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं तो कई जगह इंटरव्यू बेसिस (jobs Interview) भी होते हैं। जब बात आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों की हो तो बात ही अलग है। इंटरव्यू राउंड में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। सवाल कभी-कभी ये दिमागी सवाल होते हैं। इनके जवाब जानकर लोग हैरान रह जाते हैं क्योंकि कई बार आसान दिखने वाले सवाल काफी मुश्किल जवाब लेकर आते हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू  में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।  

PREV
17
Upsc Interview Tricky Questions: पेट्रोल पंप में किस तरह के कपड़े पहनना अवाइ़़ड करना चाहिए? जानें जवाब

सवाल- भारत का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब-
 कैंडिडेट्स ने इस सवाल के जवाब में कहा- भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई है। 

27

सवाल- हजारीबाग में इतने सारे मिनरल्स हैं, लेकिन इंडस्ट्री इतने डेवलप क्यों नहीं हो रहे?
जवाब-
डेवलप नहीं होने का एक बड़ा कारण कनेक्टिविटी था। हजारीबाग में एयरपोर्ट नहीं है। रेलवे स्टेशन कुछ सालों पहले आया है। दिन की दो ट्रेनें चलती हैं।
 

37

सवाल- इंडिपेंडेंस के पहले कैथोलिक इंस्टीट्यूशन बहुत डेवलप हुए थे, बाद में थोड़े कम हुए ऐसा क्यों?
जवाब-
पूरी तरह सहमत नहीं हूं। बाद में डीएवी स्कूल, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी आई, दूसरे कॉलेज आए। 

47

सवाल- पेट्रोल पंप में किस तरह के कपड़े पहनना अवाइ़़ड करना चाहिए?
जवाब-
सिंथेटिक कपड़े पहनना अवाइड करना चाहिए इसमें स्टेटिक चार्च बनता है जो खतरनाक हो सकता है। 
 

57

सवाल- वह कौन सा फल है जिसे लोग बिना धोए आसानी से खा लेते हैं?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने कहा- वह फल है केला, क्योंकि केला को धोकर नहीं खाया जाता है। 

67

सवाल- अगर प्रकाश के सारे रंगों को मिला देंगे तो कौन सा रंग मिलेगा?
जवाब-
अगर सारे रंगों को मिला दिया जाए तो सफेद रंग मिलेगा।

Recommended Stories