सवाल-आपने अमेरिकन बैंक के साथ काम किया है, आपने क्या सीखा, उसे कैसे सर्विस में यूज कर सकती हैं?
जवाब- कैंडिडेट्स ने बताया कि वहां का जो कल्चर है। उससे मैंने किस तरह से सीखा कि लोग कितने डेडिकेटेड हैं। कैसे लोग समय के साथ काम करते हैं। ज्यादा फार्मेलिटी नहीं है। ब्यूरोक्रेसी ज्यादा नहीं है। जल्दी-जल्दी काम होते जाते हैं।