करियर डेस्क. दोस्तों, देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का लास्ट स्टेज होता है। प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू होता है। आईएएस इंटरव्यू (IAS interview) के सवाल काफी चर्चा में रहते हैं। UPSC परीक्षा में प्री और मेंस के तरह इंटरव्यू भी कफी टफ होता है। पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) काफी मुश्किल होता है। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से जनरल नॉलेज (general knowledge) के साथ-साथ इस तरह के सवाल भी पूछे जाते हैं जो सिलेब्स में नहीं होते हैं। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को हम मॉक टेस्ट के सहारे बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं। तो आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।