करियर डेस्क. दुनिया के कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी (Union Public Service Comission) के एग्जाम को पास करने के लिए कैंडिडेट को पूरे साल लग्न से मेहनत करनी होती है। सरकारी नौकरी (Government Job) हो या फिर UPSC का इंटरव्यू कैंडिडेट्स से इंटरव्यू (jobs Interview) में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। लेकिन जब बात UPSC के इंटरव्यू की हो तो कैंडिडेट्स से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल उनके कॉमन सेंस को जानने के लिए पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।