सवाल- आप हजारीबाग के कलेक्टर हुए तो इंडस्ट्री कैसे डेवपल करोगे?
जवाब- मिनरल आइंडिंटिफिकेशन में हेल्प करूंगा, जो भी अप्रूवल चाहिए होते हैं, सुनिश्चित करूंगा कि समय पर ठीक से दिया जाए। सुनिश्चित करूंगा कि जो हजारीबाग का पोटेंशियल है। वह अलग अलग समिट में रिप्रेजेंट हो। इसके लिए मैं राज्य सरकार से कोआर्डिनेट करूंगा कि राज्य सरकार समिट कराती है। इंश्योर करूंगा कि राज्य सरकार की इंडस्ट्रियल पालिसी यहां पर ठीक से लागू करूं।