Upsc Interview: क्या दीपिका पादुकोण ने अपने लिए सही जीवन साथी चुना है? जानें क्या दिया होगा कैंडिडेट ने जवाब

करियर डेस्क.  यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने देश में हर साल लाखों बच्चे कड़ी मेहनत करते हैं। इनमें से कुछ लोग ही इंटरव्यू राउंड तक पहुंच पाते हैं। ये परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) जितनी कठिन होती है उतना ही इसका इंटरव्यू भी होता है। इस इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं।  कई बार इंटरव्यू  (UPSC Interview Board) कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और IQ को चेक करने के लिए ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) भी सवाल पूछते हैं, ऐसे में जो कैंडिडेट्स सोच समझकर  सही जवाब देते हैं उन्हें ही जॉब मिलती है। मॉक टेस्ट के सहारे हम आपको बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे सवाल पूछे जाते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2021 10:47 AM IST

19
Upsc Interview: क्या दीपिका पादुकोण ने अपने लिए सही जीवन साथी चुना है? जानें क्या दिया होगा कैंडिडेट ने जवाब

सवाल- किस ग्रह पर सबसे ज्य़ादा चांद है?
जवाब-
सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानि जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे। भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है।
 

29

सवाल- देश में हॉकी के पिछड़ने का बड़ा कारण क्या है?
जवाब-
देश में हॉकी के पिछड़ने का एक कारण मुझे लगता है जागरूकता और दूसरा कारण है मीडिया कवरेज नहीं मिलना। जिस तरह से क्रिकेट को कवरेज दिया जाता है उस तरह से हॉकी को कवरेज नहीं दिया जाता है जिस कारण से लोगों में शुरू से ही हॉकी को लेकर जागरूकता नहीं रहती है। 

इसे भी पढ़ें- 39 हजार रुपए हर महीने कमाने की मौका, इस विभाग में निकली है 155 पोस्टों पर वैकेंसी


 

39

सवाल- स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग क्या है?
जवाब-
स्पॉट फिक्सिंग मैच के कुछ क्षेत्रों में होता जैसे कि बॉलिंग और बैटिंग जबकि मैच फिक्सिंग मैच को शुरू होने से पहले ही कर लिया जाता है।

49

सवाल- अगर आपका भाई कोई गलत काम करे तो आप उसके खिलाफ क्या एक्शन लेंगे?
जवाब-
मैं कानून के तहत कार्रवाई करूंगा अगर मेरा भाई गलत है तो मैं उसके खिलाफ FIR दर्ज करूंगा और अगर जरूरी हुआ तो मैं उसे जेल भी भेज सकता हूं। 

59

सवाल- क्या दीपिका पादुकोण ने अपने लिए सही जीवन साथी चुना है?
जवाब-
इस सवाल के जवाब में कैंडिडेट्स ने कहा- ये हर आदमी का अपना निजी फैसला है इस इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। 

69

सवाल- बिहार में लॉ आर्डर की स्थिति कैसी है?
जवाब-
बिहार में पहले से कानून की स्थिति सुधरी है लेकिन अभी भी उसमें सुधार की जरूरत है।

इसे भी पढे़ं- Upsc Interview: क्या अब भी भूत-प्रेत होते हैं, आपका भेजा फ्राई कर देगा कैडिडेट्स का जवाब

79

सवाल- कालीन उद्योग से बच्चों को कैसे बचाया जा सकता है?
जवाब-
कालीन उद्योग में बच्चों को इसलिए लगाया जाता है कि उनकी ऊंगलियां छोटी होती हैं जिससे बुनाई बारीक होती है, ऐसे में बच्चों को बचाने के लिए जरूरी है हम टेक्नोलॉजी की मदद लें। 

89

सवाल- उत्तरांचल और उत्तराखंड क्या है?
जवाब-
जब नया राज्य बना था तब उसका नाम उत्तरांचल था बाद में 2007 में इसे बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें- UPSC Interview: ऐसी कौन सी परिस्थिति है जब आप किसी की हत्या कर सकते हैं?, कैंडिडेट में दिया धांसू जवाब

99

सवाल- आप कौन सी राजनीतिक पार्टी को पसंद करते हैं?
जवाब-
मुझे कोई राजनीतिक पार्टी अभी तक पसंद नहीं आई है। हर पार्टी की कुछ ना कुछ बातें अच्छी लगी हैं मैं ये नहीं कह सकता कि कौन सी पार्टी मुझे पूरी तरह से पसंद है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos