सवाल- क्या CBSE की परीक्षा पूरे देश में एक जैसी होनी चाहिए या हर राज्य की अलग-अलग?
जवाब- सर, अगर अलग-अलग राज्य CBSE की परीक्षाएं अलग-अलग राज्य लेंगे तो नेशनल लेवल पर जो एग्जाम होते हैं उसमें बहुत से राज्य पिछड़ सकते हैं क्योंकि वो अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा कराएंगे। ऐसे में कोई निर्धारित समय नहीं होगा की कौन सा राज्य कब परीक्षा ले रहा है।