करियर डेस्क. दोस्तों, UPSC और IAS एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए इंटरव्यू काफी अहम होता है। सिविल सर्विसेज (Civil Services Exam ) जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू काफी टफ होते हैं। कभी-कभी सवाल नजरिया, तर्कशक्ति (rationality) और कैंडिडेट की पर्सनैलिटी परखने के लिए पूछे जाते हैं। ये सवाल कभी-कभी बहुत ही ट्रिकी होते हैं तो कभी कभी नजल नॉलेज से जुड़े हुए होते हैं। इन इंटरव्यू में जो कैंडिडेट्स सोच-समझकर सही जवाब देते हैं उन्हें ही सिलेक्ट किया जाता है। आइए हम आपको मॉक टेस्ट के सहारे बताते हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं।