22 साल की लड़की का कमाल : छोटी सी उम्र में वो कर दिखाया, जो बड़ों की बस की बात नहीं, Photos

करियर डेस्क : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) की 22 साल की लड़की ने वो कर दिखाया, जो बड़ों के लिए भी आसान नहीं होता। जिस उम्र में ज्यादातर युवा अपने करियर की सोच-विचार में लगे रहते हैं, उस उम्र में अनन्या सिंह (Ananya Singh) ने देश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर IAS ऑफिसर बन गई। सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Exam) के लिए अनन्या ने सिर्फ एक साल की तैयारी की थी। वो 10वीं-12वीं की भी टॉपर रही थीं। वर्तमान में पश्चिम बंगाल में उनकी पोस्टिंग है। आइए जानते हैं अनन्या सिंह की यहां तक की जर्नी..

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2022 10:28 AM IST

15
22 साल की लड़की का कमाल : छोटी सी उम्र में वो कर दिखाया, जो बड़ों की बस की बात नहीं, Photos

10वीं-12वीं टॉपर, इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन 
अनन्या सिंह शुरू से ही पढ़ने में काफी होनहार थीं। प्रयागराज के सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है। 10वीं में उन्होंने 96 प्रतिशत और 12वीं में 98.25 प्रतिशत नंबर प्राप्त कर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर टॉप किया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया।

25

पिता जज, मां लेक्चरर, बेटी बनी अफसर
अनन्या सिंह के पिता जिला न्यायाधीश रह चुके हैं। अब वे रिटायर्ड हो चुके हैं। उनकी मां अंजलि सिंह IERT में सीनियर लेक्चरर हैं, वहीं बड़े भाई ऐश्वर्य प्रताप सिंह कानपुर में चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट और भाभी ज्योत्सना भी कानपुर में मजिस्ट्रेट पद पर पोस्टेड हैं। परिवार में शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई का माहौल था। जिसका फायदा अनन्या को हुआ।

35

बचपन से सिर्फ एक सपना, IAS बनना
अनन्या जब बहुत छोटी थीं, तभी उन्होंने IAS बनने का सपना देख लिया था। उसी के हिसाब से उन्होंने तैयारी की। हर दिन 7.8 घंटे की कड़ी मेहनत की और टाइमटेबल के हिसाब से हर सेक्शन की तैयारी की। आईएएस बनने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और मुकाम पाया।
 

45

फर्स्ट अटेम्प्ट में ही ऑल इंडिया टॉपर
एक साल की तैयारी के बाद अनन्या सिंह ने साल 2019 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुईं। पहले ही अटेम्प्ट में उन्होंने सबसे कठिन परीक्षा पास कर ली और ऑल इंडिया में 51वीं रैंक हासिल की। इस वक्त उनकी पोस्टिंग बतौर आईएएस अफसर पश्चिम बंगाल में है।

55

जमकर रिवीजन करें, हर दिन पेपर पढ़ें
सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे एस्पिरेंट्स को अनन्या सलाह देती हैं कि मॉक टेस्ट जरूर दें। पिछले साल के पेपर का रिवीजन करें और जितना हो सके रिवीजन करें। उन्होंने सलाह दी है कि हर दिन न्यूजपेपर जरुर पढ़ें। इंटरव्यू के दिन तक का अपडेट पेपर से लेते रहे। यह काफी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें
खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हिरोइन को टक्कर देती हैं ये IAS अफसर, तस्वीरों में देखिए स्टाइलिश अंदाज

स्टाइल में दमदार हैं छत्तीसगढ़ की ये महिला IAS, कभी हाथ में पिस्टल, कभी बाइक लेकर आती हैं नजर, देखिए Photos

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos