पिता जज, मां लेक्चरर, बेटी बनी अफसर
अनन्या सिंह के पिता जिला न्यायाधीश रह चुके हैं। अब वे रिटायर्ड हो चुके हैं। उनकी मां अंजलि सिंह IERT में सीनियर लेक्चरर हैं, वहीं बड़े भाई ऐश्वर्य प्रताप सिंह कानपुर में चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट और भाभी ज्योत्सना भी कानपुर में मजिस्ट्रेट पद पर पोस्टेड हैं। परिवार में शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई का माहौल था। जिसका फायदा अनन्या को हुआ।