सेल्फ स्टडी से दूसरी बार में बने टॉपर
बिना कोई कोचिंग आदि लिए विशाल ने घर पर रहकर सेल्फ स्टडी से UP PCS टॉप किया है। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। वो बताते हैं कि उन्होंने रात-दिन एक करके पढ़ाई की। विशाल का UP PCS में दूसरा प्रयास था जिसमें वो न सिर्फ सफल हुए बल्कि टॉप कर गए।
पहली बार 2018 में पीसीएस की परीक्षा दी, लेकिन इंटरव्यू तक पहुंच सके थे। विशाल ने लगन से प्रयास जारी रखा। फिर 2019 में पीसीएस मुख्य परीक्षा दी। मेन्स और इंटरव्यू में उन्हें बढ़िया स्कोर मिला और फरवरी में रिजल्ट घोषित होने पर वो टॉपर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर थे। विशाल को अपने टॉप करने पर भी यकीन नहीं हुआ था।