करियर डेस्क. vishal saraswat success story: हाल में उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज पीसीएस-2019 (UP PCS 2019) के रिजल्ट घोषित हुए हैं। इसमें मथुरा के विशाल सारस्वत ने टॉप किया है। खबरों में छाए विशाल की सक्सेज जर्नी को हर कोई जानना चाहता है। UPSC, स्टेट सिविल सेवा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स टॉपर्स की स्ट्रेटजी जानने को एक्साइटेड रहते हैं। मथुरा में पुजारी के बेटे विशाल पहले स्थान पर आकर डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं। उनके घर-परिवार और शहर में खुशी का माहौल है। दादी भी पोते की कामयाबी पर झूम उठीं। इस बीच हम विशाल की सक्सेज स्ट्रेटजी और मंत्रा लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे विशाल ने UP PCS में टॉप करने की तैयारी की-