जवाब. एड्स का वायरस मच्छरों के पेट में जिंदा नहीं रह पाता। मच्छर का पाचन तंत्र उसे पचाकर नष्ट कर देगा है। अगर कोई मच्छर किसी HIV पॉजिटिव को काटने के बाद किसी हेल्दी शख्स को काटेगा भी तो संक्रमण नहीं फैलेगा।
एंडोमोलॉजिस्ट डॉ. एम.एम. महोबिया का कहना है कि हर मच्छर हर वायरस का कौैरियर (वाहक) नहीं होता। जैसे कि मादा एनाफिलीज मच्छर सिर्फ मलेरिया फैलाती है लेकिन डेंगू और चिकनगुनया नहीं उसी तरह डेंगू और चिकन गुनया फैलाने वाला एडीज इजिप्टाई मच्छर मलेरिया नहीं फैलाता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हर मच्छर के भीतर हर तरह के वायरस सरवाइव नहीं कर पाते।