IELTS एक्जाम में 4 कैटेगिरी होती है। जिसमें आपकी इंग्लिश सुनने, पढ़ने, लिखने और बोलने का टेस्ट लिया जाता है। इसमें 1-9 तक की मार्किंग होती है। रीडिंग, लिस्टनिंग और राइटिंग में कुल 40-40 प्रश्न होते है, जो 2 घंटे 30 मिनट में आपको पूरा करना होता है। इसके बाद एक अलग सेशन में स्पीकिंग का टेस्ट होता है। जिसमें एग्जामिनर अलग-अलग टॉपिक पर बात कर आपकी बोलने की क्षमता को जांचता हैं।