सवाल- SD कार्ड में कितने रुपए का सोना लगा होता है?
जवाब- सोना एक बहुत ही अच्छा conductor होता है। जो हमारे डेटा और ट्रांसफर स्पीड को बूस्ट कर देता है। यही कारण है कि सोने के धागे जैसा तार एसडी कार्ड में इस्तेमाल किया जाता है। एक स्टैंडर्ड साइज के मेमोरी कार्ड में लगभग 10 से 12 पैसे तक का सोना लगा होता है।