करियर डेस्क. सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स से इंटरव्यू (jobs Interview) में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से जनरल नॉलेज (general knowledge) के साथ-साथ इस तरह के सवाल भी पूछे जाते हैं जो सिलेब्स में नहीं होते हैं। इन सवालों के पूछने का मकसद होता है कैंडिडेट्स के दिमाग का पता लगाना। लेकिन जब इंटरव्यू सिविल सर्विसेस (civil services), यूपीएससी (UPSC) और IAS भर्तियों के लिए हो तो ये टफ होने के साथ-साथ रोचक भी हो जाते हैं। कभी-कभी तो सवाल ऐसे होते हैं कि इंटरव्यू देने वाले कैंडिडेट्स को जवाब देना मुश्किल पढ़ जाता है। कुछ सवाल ट्रिकी होते हैं तो कुछ जनरल नॉलेज बेस्ड होते हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।