सवाल- प्लेन आपस में क्यों नहीं टकराते हैं?
क्या कभी आपने सोचा है कि आसमान में इतने प्लेन उड़ते हैं फिर भी यह आपस में क्यों नहीं टकराते, दरअसल इसके पीछे का कारण है प्लेन के अंदर केट्रोल रूम बनाए जाते हैं। कंट्रोल रूम द्वारा बताया जाता है कि आसपास और कोई प्लेन उड़ रहा है तो उनको अलग-अलग ऊंचाई में प्लेन उड़ाने को कहा जाता है। यदि पहला प्लेन 28000 फीट पर उड़ रहा है तो दूसरे प्लेन को 25000 फीट पर उड़ाया जाएगा। इस कारण से प्लेन आपस में नहीं टकराते हैं।