सार
पीएटी प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन दिनांक 5 से 7 दिसंबर 2021 को किया जाना था, लेकिन उस दिन दूसरी केंद्रीय परीक्षाओं का आयोजन होने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब यह परीक्षा 8 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
करियर डेस्क. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB) द्वारा आयोजित की होने वाले प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा (Madhya Pradesh Pre Agriculture Test) के लिए अप्लाई कर चुके हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- peb.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मध्यप्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (Madhya Pradesh Pre Agriculture Test) का आयोजन मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Madhya Pradesh professional education board) द्वारा 8 दिसंबर 2021 को किया जाएगा।
पहले 7 दिसंबर को होना था एग्जाम
पीएटी प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन दिनांक 5 से 7 दिसंबर 2021 को किया जाना था, लेकिन उस दिन दूसरी केंद्रीय परीक्षाओं का आयोजन होने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने के लिए अपनी मूल फोटो-आईडी लाना होगा।
कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड?
- एडमिट कार्ड के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट – peb.mp.gov.in पर जाएं।
- ‘टेस्ट एडमिट कार्ड – प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) – 2021’ पर क्लिक करें।
- एक नई विंडो खुलेगी जिसमें कैंडिडेट्स को अपना आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा।
- एमपी प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें।
- कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड का प्रिंट जरूर ले लें।
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए कैंडिडेट्स को 1 अंक दिया जाएगा। MPPEB ने अक्टूबर 2021 के महीने में प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए अधिसूचना प्रकाशित की थी। परीक्षा दो शिफ्टों में की जाएगी। जो कि सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 बजे से लेकर 5 बजे तक की है। इस परीक्षा के माध्यम से बीएससी में प्रवेश दिया जाएगा। कृषि, बी.एससी. बागवानी, बी.टेक कृषि इंजीनियरिंग आदि पाठ्यक्रम शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- IIT Madras की नई रिसर्च: 80 फीसदी दिव्यांग विकासशील देशों से, उनमें से अधिकांश कम शिक्षित और बेरोजगार
HPPSC: लेबर वेलफेयर ऑफिसर की पोस्ट पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी