1. बहुत ज्यादा आकर्षक ऑफर (High Package Offer)
दरअसल हाई पेड नौकरी का फर्जी झांसा देकर लोग पैसे वसूलते हैं। पिछले साल भी ऐसे कई मामले में सामने आए थे। अगर आपको जॉब ऑफर में उम्मीद से ज्यादा पैकेज दिया जा रहा है तो एक बार सतर्क हो जाएं। कई कंपनियां पैसे का लालच देकर ही उम्मीदवारों को चंगुल में फंसाती है। इसलिए ऐसी जगह अप्लाई करते या नौकरी का चयन करते हुए आपको ऑफर आने पर ये जांचने की जरूरत है।
कम पढ़े-लिखे 8वीं 10वीं पास को 50 हजार महीना नौकरी या आपके लिए विदेश में डेढ़ लाख की नौकरी, रहना-खाना फ्री वाले पैकेज की बात तो नहीं है? बहुत उदार और आकर्षक ऑफर के ऐसे ईमेल का जवाब देते समय आपको सावधानी बरतने की जरूर होती है।