कौन हैं जोया अग्रवाल: कभी देश के लिए उड़ाई थी सबसे लंबी नॉन-स्टॉप फ्लाइट, अब UN में बनीं महिला प्रवक्ता

Published : Aug 13, 2021, 02:26 PM IST

करियर डेस्क. एयर इंडिया की एक महिला पायलट को  संयुक्त राष्ट्र में प्रवक्ता के रूप में चुना गया है। संयुक्त राष्ट्र में कैप्‍टन जोया अग्रवाल को जेनरेशन इक्वलिटी के तहत महिला प्रवक्ता चुनी गई हैं। इंटरनेशनल यूथ डे पर यूएन ने युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए भारत और एयर इंडिया को भी चित्रित किया है। आइए जानते हैं कौन हैं जोया अग्रवाल।   

PREV
15
कौन हैं जोया अग्रवाल: कभी देश के लिए उड़ाई थी सबसे लंबी नॉन-स्टॉप फ्लाइट, अब UN में बनीं महिला प्रवक्ता

कौन हैं जोया अग्रवाल
जोया अग्रवाल एक पायलट (Air India Captain Zoya Agarwal) हैं और कई उड़ानों को अंजाम दे चुकी हैं. जोया अग्रवाल एक सीनियर पायलट के तौर पर खुद को स्थापित कर चुकी हैं। उनके पास करीब 10 साल से भी अधिक का उड़ान का अनुभव है। जोया अपने माता-पिता की अकेली संतान हैं।  उन्होंने बताया था कि '2013 में जब मैं कैप्टन बनी तो मेरी मां फिर से रो पड़ी थीं, लेकिन इस बार खुशी की वजह से रोई थीं।

25

कैप्‍टन जोया अग्रवाल ने कहा, ‘मैं बहुत ही सौभाग्‍यशाली हूं और विनम्र होकर यह कहना चाहती हूं कि संयुक्त राष्ट्र महिला जैसे मंच पर अपने देश और एयर इंडिया के ध्वजवाहक का प्रतिनिधित्व करने मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। दुनिया भर में अपने देश का मान बढ़ाने के लिए मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।’इसके अलावा, कैप्टन जोया ने अपनी उपलब्धियों के लिए सरकार और राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया को धन्यवाद दिया।

35

उन्होंने कहा- मैं गर्व के साथ इस वर्दी में राष्ट्र की सेवा करने का अवसर पाने के लिए हमारी सरकार और मेरी एयरलाइन की आभारी हूं, जिसने मुझे संयुक्त राष्ट्र महिलाओं के वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होने के लिए यहां पहुंचने की अनुमति दी। मैं जेनरेशन इक्वलिटी और अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का प्रवक्ता हूं। मैं ग्रेटा थनबर्ग जैसी एक तारकीय महिला के बगल में खड़ी हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे हमारी खूबसूरत मां प्रकृति के प्रति अपनी वैश्विक पहल से प्रेरित किया। 

45

कैप्टन जोया ने 8 साल की उम्र में सितारों को छूने का सपना देखना शुरू कर दिया था और अब वह एयर इंडिया की कमांडर हैं और पूरी दुनिया में बोइंग 777 विमान उड़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसी जगह से आती हूं जहां मुझे ऐसे सपने देखने की इजाजत भी नहीं थी और मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर भरोसा किया जिसने मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे प्रेरित किया कि कुछ भी असंभव नहीं है।
 

55

हर महिला को सपने देखना चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए खुद पर विश्वास करना चाहिए, चाहे उनकी मुश्किलें कुछ भी हों। कड़ी मेहनत करें, ध्यान केंद्रित और समर्पित रहें, अपना 100 प्रतिशत दें, लेकिन कभी हार न मानें।" कैप्टन जोया अग्रवाल एयर इंडिया में कमर्शियल पायलट और कमांडर हैं। उन्होंने टीम एयर इंडिया के साथ इस साल जनवरी में किसी भी एयरलाइन द्वारा भारत के लिए सबसे लंबी नॉन-स्टॉप कामर्शियल फ्लाइट उड़ाकर विमानन में इतिहास रच दिया था. अब एयर इंडिया की कैप्टन जोया अग्रवाल सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु की फ्लाइट की कमान संभाल रही हैं। 
 

Recommended Stories