20-25 हजार की पूंजी से कर सकते हैं घर बैठे ये 5 बिजनेस, होगा अच्छा मुनाफा
आज के समय में ज्यादातर लोग बेरोजगारी की समस्या से परेशान हैं। हर क्षेत्र में नौकरियों की कमी हैं। ऐसे में, कम पूंजी लगा कर घर से बिजनेस की शुरुआत करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। ऐसे कई उत्पाद हैं, जिन्हें घर में बनाया जा सकता है और बाजार में उनकी सप्लाई कर अच्छा-खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। इन प्रोडक्ट्स की डिमांड हमेशा बनी रहती है। घर से इन प्रोडक्ट्स को तैयार करने के लिए ज्यादा पूंजी की भी जरूरत नहीं पड़ती। 20 से लेकर 25 हजार की पूंजी में आराम से ये काम शुरू किए जा सकते है। जानें इन कामों के बारे में।
Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2019 3:23 AM IST / Updated: Dec 04 2019, 08:58 AM IST
मोमबत्ती की मांग हमेशा बाजार में बनी रहती है। अब मोमबत्तियों का इस्तेमाल ज्यादातर सजावट के उद्देश्य से किया जाता है। त्योहारों के दौरान इनकी मांग काफी होती है। जन्मदिन और दूसरे सेलेब्रेशन में भी मोमबत्तियों की जरूरत होती है। इनकी मांग रेस्तरां और होटलों में भी होती है। आजकल हाथ से बनाई जाने वाली कलात्मक मोमबत्तियों की मांग काफी है। इन्हें बनाने के लिए आपमें थोड़ी क्रिएटिविटी होनी चाहिए। डिजाइन वगैरह की जानकारी होना भी जरूरी है। इस व्यवसाय को 20 से 30 हजार की पूंजी से शुरू किया जा सकता है। कच्चे माल, बनाने की विधि और पैकिंग वगैरह की जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी।
अचार एक ऐसे प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल घर-घर में होता है। आप हर सीजन में अलग-अलग किस्म का अचार बना सकते हैं। आप इसकी खपत के लिए बाजार में अचार बेचने वाले दुकानदारों से संपर्क कर सकते हैं या घरों में भी अचार की सप्लाई कर सकते हैं। आप चाहें तो अपना एक ब्रांड भी बना सकते हैं। अगर आपके अचार स्वाद में बेहतर और गुणवत्ता वाले होंगे तो उनकी डिमांड अपने आप बढ़ेगी। इस बिजनेस को 20 से 25 हजार रुपए की लागत से शुरू किया जा सकता है।
अगरबत्ती का इस्तेमाल हर घर में पूजा-पाठ के लिए किया जाता है। लोग ऐसे भी खुशबू के लिए इसे जलाते हैं। त्योहारों के दिनों में अगरबत्ती की मांग काफी बढ़ जाती है और आम दिनों में भी इसकी मांग बनी रहती है। इसे बनाने के लिए ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। पैकिंग के लिए भी मशीन का प्रयोग किया जाने लगा है। लेकिन ये मशीनें ज्यादा महंगी नहीं होतीं और इन्हें घर में लगाया जा सकता है। 50 हजार की पूंजी से इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।
फीते का इस्तेमाल घरों में कई तरह के कामों के लिए किया जाता है। इसका उपयोग सजावट के लिए भी किया जाता है। आजकल डिजाइनर फीते का ट्रेंड चल पड़ा है। इन्हें पारंपरिक शैली में भी बनाया जाता है। इनकी काफी डिमांड है। इसके लिए आपको डिजाइनिंग की जानकारी होनी चाहिए। अब कम्प्यूटर के जरिए भी डिजाइनिंग की जाती है। इस बिजनेस को भी 25 से 30 हजार की पूंजी से शुरू किया जा सकता है।
आजकल बाजारों में हैंडमेड चॉकलेट की मांग काफी बढ़ गई है। चॉकलेट खाना हर कोई पसंद करता है। इससे स्ट्रेस की समस्या कम होती है। आंकड़ों के अनुसार, हाल के दिनों में भारत में चॉकलेट की खपत बढ़ी है। वही, लोगों में बड़ी कंपनियों की जगह हैंडमेड चॉकलेट के प्रति आकर्षण भी बढ़ा है। चॉकलेट के निर्माण का काम शुरू करने के लिए कुछ ज्यादा पूंजी की जरूरत होती है। इसके लिए कच्चा माल औप पैकेजिंग मैटेरियल खरीदने के लिए 40 से 50 हजार रुपए की जरूरत पड़ेगी। बड़े पैमाने पर यह काम करने के लिए मिक्सिंग, कुकिंग और कूलिंग इक्विपमेंट की भी जरूरत होगी। इसमें कुछ और भी पूंजी लग सकती है। लेकिन एक बार जब आपका प्रोडक्ट मार्केट में इस्टैब्लिश हो जाएगा तो आपको काफी मुनाफा होगा।