करियर डेस्क. 8 मार्च को विश्न महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाएगा। ऐसे में हम आपको एक ऐशी महिला की कहानी बता रहे हैं जिसने अपने इरादों से ये साबित कर दिया है। अगर आपके पास हौंसला है तो दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसे नहीं किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं 30 साल की अंकिति बोस ( ankiti bose) की। अंकिति बोस मात्र चार साल में अपनी कंपनी को करीब एक अरब डॉलर का बना दिया। आइए जानते हैं कौन है अंकिति बोस और उन्होंने कैसे हासिल की ये सफलता।