करियर डेस्क : कोरोना काल के बाद से ही वर्क फ्रॉम होम (work from home) का कल्चर बहुत बढ़ गया है। सिर्फ ऑफिस इसी नहीं बल्कि कई सारे बिजनेस भी ऐसे हैं जो घर से किए जा सकते हैं। ऐसे में वे महिलाएं जो घर में रहकर अपने घर के खर्च के लिए कुछ पैसा कमाना चाहती हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है जब वह अपने स्टार्टअप को स्टार्ट करके बड़ा मुनाफा कमा सकती हैं। लेकिन औरतों का सवाल होता है कि घर बैठे हम करें क्या और कितना इंवेस्टमेंट होगा? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 7 स्टार्टअप आईडियाज जो महिलाएं घर (Business Ideas for Women at Home) से शुरू कर सकती है और लाखों के आमदनी कमा सकती हैं...