- Home
- Career
- Education
- जब लोग रिटायरमेंट प्लान करते हैं इस महिला में बिजनेस शुरू किया, 9 सालों में बनी देश की अरबपति बिजनेसवुमन
जब लोग रिटायरमेंट प्लान करते हैं इस महिला में बिजनेस शुरू किया, 9 सालों में बनी देश की अरबपति बिजनेसवुमन
- FB
- TW
- Linkdin
कौन हैं फाल्गुनी नायर
फाल्गुनी नायर का जन्म 19 फरवरी 1963 को हुआ था, नायर के करियर की शुरुआत एएफ फर्ग्यूसन कंपनी के साथ मैनेजमेंट कंसलटेंट के तौर पर हुई, इसके बाद 1993 में वह कोटक महिंद्रा ग्रुप के साथ जुड़ी और 19 सालों तक काम किया। 2005 में वह मैनेजिंग डायरेक्टर बनीं और 2012 तक इस पद पर बनीं रही। नौकरी के दौरान उन्होंने IIM अहदाबाद से एमबीए किया और यहीं से उन्हें बिजनेस करने का ख्याल आया। फाल्गुनी केकेआर इंडिया के प्रमुख संजय नायर की पत्नी हैं।
कैसे शुरू किया बिजनेस
उन्होंने तय किया कि कुछ शुरू करने से पहले पुरानी चीजों को छोड़ना बहुत जरूरी है। ऐसे में उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। फाल्गुनी नायर ने ई-कॉमर्स कंपनी नायका की शुरुआत साल 2012 में की थी। ब्यूटी और पर्सनल केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स आपको इस प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जाएंगे। लड़कियों और महिलाओं के बीच यह कंपनी काफी पॉपुलर है। महिलाओं के बीच ब्यूटी प्रॉडक्ट्स शॉपिंग के लिए यह प्लेटफॉर्म बहुत डिमांड में है।
कैसे खड़ी की कंपनी
फाल्गुनी ने महिलाओं की इसी जरूरत को समझा और एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस के तौर इसे शुरू किया। उसके बाद उन्होंने अपना खुद का ब्यूटी एंड पर्सनल केयर ब्रांड खड़ा कर दिया। उनके 35 स्टोर हैं। इतना ही नहीं उनके नायका फैशन में एपेरल, एसेसरीज़, फैशन से जुड़े प्रोडक्ट्स हैं और 4,000 से ज्यादा ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन ब्रांड्स शामिल हैं।
कितनी है कंपनी की नेटवर्थ
नायका में फाल्गुनी 1600 से अधिक लोगों की टीम को लीड करती हैं। हाल ही में फर्म के शेयरों में शानदार तेजी आई, जिसके बाद फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ 6.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई। फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बन गई हैं और उनकी कंपनी नायका स्टॉक एक्सचेंज में प्रवेश करने वाली भारत की पहली महिला-नेतृत्व वाली कंपनी बन चुकी है।
क्या है एजुकेशन
फाल्गुनी नायर ने द न्यू एरा स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा करने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय और फिर आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई पूरी की। फाल्गुनी ने बी कॉम और मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। उनके दो बच्चे हैं।
इसे भी पढ़ें- बैंकॉक घूमने गई और वहां से मिला आइडिया, फिर इस लड़की ने खड़ी कर दी एक अरब डॉलर की कंपनी
1 एकड़ में लगाए यह फसल, हर साल कर सकते हैं 10 लाख रुपए तक की कमाई, जानिए क्या है खेती का तरीका