करियर डेस्क. कोरोना काल (Covid 19) के बाद जहां आम आदमी की जिंदगी में कई बदलाव हुई हैं। वहीं, वर्किंग कल्चर (working culture) में भी बदलाव देखने को मिला है। कंपनियां अब अपने कर्मचारियों को वर्क फॉर होम (work for home) की सुविधा दे रही हैं। हम आपको ऐसी जॉब के बारे में बता रहे हैं जो आप घर बैठे कर सकते हैं। इस दौरान आपको अच्छी सैलरी भी मिलती है। हालांकि यह जॉब उन्हीं लोगों ने लिए है जिनके पास कम्प्यूटर की जानकारी है। अच्छी बात ये है कि प्राइवेट सेक्टर में इस तरह के लोगों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। आइए जानते हैं 5 ऐसी जॉब के बारे में जिन्हें आप घर बैठे कर सकते हैं और अच्छी सैलरी भी पा सकते हैं।