करियर डेस्क. 21 मार्च को विश्व कविता दिवस (world poetry day) के रूप में भी मनाया जाता है। साल 1999 में यूनेस्को द्वारा इस दिन को मनाने की घोषणा की गई थी। ऐसा कहा जाता है कि जहां सूर्य (SUN) की किरणें नहीं पहुंच पाती हैं वहां एक कवि (Poet) की कल्पना पहुंच जाती है। अपने इमोशन (emotion) और फीलिंग को कतिवा के सहारे शेयर करना एक आर्ट होती है। कविताएं इमोशनल से भी भरी होती हैं तो कभी ज्ञान से भी। हमारे देश में कई कवि और शायर हुए हैं जिनकी कविताएं और शायरी लोगों के जुबान पर चढ़ी रहती हैं। कुछ कविताएं ऐसी हैं जो देशभक्ति से डूबी हुई हैं। विश्व कविता दिवस पर हम आपको कुछ ऐसी ही कविताओं के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और फैमली मेंबर को शेयर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो कविताएं।